भोपाल में सुबह से बारिश

Sep 3, 2024 - 12:25
 0  1
भोपाल में सुबह  से बारिश

भोपाल में सुबह  से बारिश 

राजधानी भोपाल में आज यानि 2 सितम्बर  मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है। सुबह 10 बजे कोलार इलाके में तेज बारिश हुई, जबकि एमपी नगर, करोंद, बैरसिया रोड, रायसेन रोड, अयोध्या बायपास समेत कई जगहों पर पानी गिरा। मौसम विभाग ने आज पूरे दिन कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।

इससे पहले रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन तक भोपाल के सभी डैम के गेट एक साथ खुले रहे। कलियासोत-केरवा के 2 और भदभदा-कोलार डैम का एक-एक गेट खुला रहा। डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने ने डैम में पानी की आवक जारी रही। हालांकि, मंगलवार सुबह गेट बंद कर दिए गए। दूसरी ओर, पूरा जिला तरबतर हो गया है। अब तक करीब 42 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 111% है। सितंबर के महीने में भोपाल में करीब 7 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। अबकी बार लगातार दो दिन में डेढ़ इंच बारिश हो चुकी है।

रविवार रात में भदभदा डैम से छोड़ा गया पानी कलियासोत डैम में पहुंचा। जिससे इसके भी दो गेट खुले रहे। केरवा डैम के दो गेट खुले रहे। भोपाल के पास कोलार डैम का भी 1 गेट खुला हुआ। डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि डैम फुल हो गया है। कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से गेट खुला रहा। मंगलवार को सभी डैम के गेट बंद हो गए।इस मानसून सीजन में भोपाल में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है, जबकि इस बार करीब 42 इंच पानी गिर गया है। यानी, 111% बारिश हो चुकी है। जून के बाद जुलाई और अगस्त में रिकॉर्ड बारिश हुई। यही कारण है कि बारिश का आंकड़ा बढ़ता गया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow