PM Modi Dinner Party : सत्ता संगठन के साथ मोदी का डिनर, तय होगा प्रदेशाध्यक्ष?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार और राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन, भाजपा नेताओं से उनकी चर्चा और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी की शाम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Feb 23, 2025 - 11:25
 0  2
PM Modi Dinner Party : सत्ता संगठन के साथ मोदी का डिनर, तय होगा प्रदेशाध्यक्ष?

PM Modi Dinner Party : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार और राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन, भाजपा नेताओं से उनकी चर्चा और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी की शाम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

डिनर से पहले सीएम का मुआयना 

बीते शनिवार को सबसे पहले उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चल रही तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने संपूर्ण परिसर का अवलोकन कर प्रधानमंत्री मोदी के सभागार में आगमन, जनप्रतिनिधियों से चर्चा, रात्रि भोज से लेकर प्रस्थान तक की संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की चर्चा के लिए तैयार किए गए सभागार में बैठक व्यवस्था का मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिनर पर तय होगा नया प्रदेशाध्यक्ष?

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से पहले पीएम मोदी सत्ता और संगठन के साथ डिनर करने जा रहे है। माना जा रहा है कि इस डिनर पार्टी के दौरान नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा की जा सकती है। मोदी आज रात मिंटो हॉल में सत्ता और संगठन के साथ डिनर करने के ​दौरान नया प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाया जाए इसकी नब्ज टटोल सकते है। 

आपको बता दें कि जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर बीजेपी में काफी बवाल मचा था। लंबी खिंचतान के बाद बीजेपी ने सूची जारी कर दी थी, लेकिन पार्टी का नया मुखिया कौन होगा, इसको ले​कर बीजेपी में रास्ता साफ नहीं हो पाया है। पार्टी सूत्रों की माने तो नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर पार्टी में लंबी खिंचतान जारी है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज होने वाली डिनर पार्टी के दौरान सांसदो, विधायकों और संगठन के चुनिंदा नेताओं से नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चर्चा कर सकते है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow