5वीं-8वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने मारी बाजी अनमोल संदेश, भोपाल

राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं-आठवीं बोर्ड पटर्न परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। दोनों ही परीक्षा में नरसिंहपुर जिला टॉप पर है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों में दोनों ही परीक्षा में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर टॉप 10 में भी शामिल नहीं है।
पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 12 लाख 33 हजार 688 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें से 11 लाख 22 हजार 320 पास हुए। औसत रिजल्ट 90.97 प्रतिशत रहा। वहीं, आठवीं कक्षा की परीक्षा में 11 लाख 37 हजार 387 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। जिसमें से 9 लाख 97 हजार 553 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हंै। औसत रिजल्ट 87.71 प्रतिशत रहा। इस साल ग्रामीण बच्चों का परिणाम शहरी बच्चों से बेहतर आया है। वहीं, दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला टॉप पर है। पांचवीं कक्षा में जिले के 98.72 प्रतिशत और आठवीं कक्षा में जिले के 98.35 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। अनुत्तीर्ण बच्चों के लिए मई अंतिम सप्ताह में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित कर एक और मौका दिया जाएगा। पांचवीं कक्षा के शासकीय स्कूल के 91.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। वहीं, अशासकीय स्कूल के 90.18 प्रतिशत बच्चे, मदरसा के 73.26 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। वहीं, आठवीं कक्षा में शासकीय स्कूल में 86.22 प्रतिशत, अशासकीय स्कूल के 90.60 प्रतिशत, मदरसा के 67.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। पांचवीं में बालिकाओं का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.41 प्रतिशत और बालक का 89.62 प्रतिशत रहा। वहीं, आठवीं कक्षा में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 89.56 प्रतिशत और बालक के पास होने का प्रतिशत 85.94 प्रतिशत रहा।
10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित होगा आज
हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का रिजल्ट बुधवार शाम चार बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किया जाएगा। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
Files
What's Your Reaction?






