हुज़ूर विधानसभा में 65% मतदान हुआ, पहली बार मतदाता बने युवाओ में दिखा उत्साह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सात विधानसभा सीटों में शुमार हुजूर विधानसभा सीट पर इस बार 65 प्रतिशत वोटिंग हुई। वोटिंग को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। इस उत्साह में वे वोटर्स ज्यादा थे,जो पहली बार पोलिंग बूथ पर वोट करने पहुंचे थे। वहीं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर वोट किया, इनकी कतारे भी पोलिंग बूथ पर लंबी रही।
पहली बार वोट दे कर जिम्मेदारी निभाई
विधानसभा चुनाव में पहली बार युवाओं ने वोट डाला हैं वहीं पहली-पहली बार मतदाता बने युवाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। सभी ने अपनी प्रतिक्रिया में देशहित और विकास के लिए वोट देने की बात कही हैं। वहीं आगे कहा कि अब एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास हो रहा है। लग रहा है कि हम भी देश की दिशा-दशा निर्धारित करने में भागीदार बन गए है। वहीं पहले वोट के साथ संकल्प लिया है, हर चुनाव में वोट जरूर डालूंगा।
विकास को आगे बढ़ाने के लिए किया मतदान
पहली बार मतदाता बनी युवती ने कहा मैं अपने मध्यप्रदेश के विकास के लिए वोट डाल रहीं हूं, तरक्की के लिए, नई सुविधाओं के लिए वोट डाल रहीं हूं। आगे कहा कि मैंने पहली बार मतदान किया। ऐसा कर बहुत अच्छा लग रहा है। लोकतंत्र में सभी को अपने मत का प्रयोग करना जरूरी है। मत देने वाले को ही किसी भी सरकार के काम पर ऊंगली उठाने का अधिकार होता है, जो वह वोट नहीं देते उन्हे कुछ बोलने का अधिकार नहीं।
Files
What's Your Reaction?






