भोपाल डीईओ को सौंपा ज्ञापन, तत्काल समाधान का मिला आश्वासन
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कर्मचारी संघ सक्रिय
अनमोल संदेश, भोपाल
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संघ के भोपाल जिला प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) नरेंद्र अहिवार को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है, जिसमें शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को रेखांकित किया गया है। बैठक में डीईओ ने गंभीरता से समस्याओं पर विचार करते हुए कुछ मुद्दों के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
कर्मचारी संघ कर्मचारी हित-देश हित के सिद्धांत पर काम करते हुए न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए रचनात्मक भूमिका निभा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें संभागीय उपाध्यक्ष सुधीर कलसे, संयोजक जितेंद्र शाक्य, सह संयोजक संदीप जैन और फंदा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।
शिक्षकों की प्रमुख मांगें
छूटे शिक्षकों (व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधानाध्यापक मिडिल) के भी क्रमोन्नति के आदेश जारी करें।
उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक को 12 एवं 24 वर्ष में छूटे नामों के क्रमोन्नति आदेश जारी करें।
लिपिक संवर्ग एवं भृत्य संवर्ग के 10, 20, 30 वर्ष क्रमोन्नति में छूटे नामों के आदेश जारी करें।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक वर्ष से अधिक से लंबित जांच प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण किया जाए।
अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।
स्कूल छात्रावास कर्मचारियों को मिला मंत्री का आश्वासन
स्कूल छात्रावासों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपना संगठन बनाया है। नीलम पार्क में आयोजित बैठक में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें दतिया के उमाशंकर पाठक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा को संगठन का संरक्षक बनाया गया है। संगठन का प्रतिनिधिमंडल देर रात स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से मिला और उन्होंने जल्द खुशखबरी मिलने का भरोसा दिलाया। नवगठित कार्यकारिणी में खरगोन के मंजीत गोस्वामी को उपाध्यक्ष, मंडला के राजेश मार्को को सचिव, जबलपुर की पूजा आर्मो को संगठन मंत्री और कटनी के गुलाब दास रजक को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन ने अपनी मांगों को लेकर डीपीआई (लोक शिक्षण संचालनालय) के समक्ष दो दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया है, जिसकी तैयारी के लिए पहली बैठक 9 फरवरी को जबलपुर के गांधी भवन में होगी। संगठन के संरक्षक वासुदेव शर्मा ने बताया कि देर रात शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से मिले प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगें जायज हैं और इन पर शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। मंत्री ने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का भरोसा दिलाया और कहा कि जल्द ही इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उमाशंकर पाठक, मंजीत गोस्वामी, मनोज उईके, राजेश मार्को, पूजा आर्मो और गुलाब दास रजक सहित प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।
Files
What's Your Reaction?






