इंदौर में प्रदूषण फैलाने वाले वहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है कई वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई।

Nov 25, 2023 - 10:50
 0  1
इंदौर में प्रदूषण  फैलाने वाले वहनों की जांच का अभियान  चलाया जा रहा है कई वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई।

प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगातार अभियान चलाकर जा रहा है। अभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और परिवहन विभाग द्वारा साथ में मिलकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कई वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।


सुचना के अनुसार , जिस भी वाहन द्वारा मानक सीमा से ज्यादा प्रदूषण ज्यादा फैलाया जा रहा है उन्हें टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं जिन भी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं थे उन्हें भी कार्रवाई के दौरान जब्त कर लिया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं शहर में काफी समय से प्रदुषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।

कुछ समय पहले चलाया गया था  नो कार डे अभियान

जिस दिन शहर में कार नहीं चलाई गई उस दिन सबसे ज्यादा प्रदुषण शहर में हुआ। ऐसे में अब लगातार इसपर नियंत्रण पाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और परिवहन विभाग जुटे हुए हैं। बीते दिन ही ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच का अभियान परिवहन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चलाया। इस दौरान कई वाहन पकड़े गए जो प्रदुषण फैला रहे थे।

प्रदुषण फैलने वाले वाहनों पर लगाया जुर्माना

इस अभियान को लेकर आरटीओ प्रदीप शर्मा द्वारा बताया गया है कि विजयनगर चौराहे पर टीम को तैनात किया गया था। टीम द्वारा 50 से ज्यादा वाहनों की जांच की जिसमें से कुछ वाहन जब्त भी किए गए। दरअसल, जब्त वाहन मानक से ज्यादा प्रदूषण उत्सर्जित कर रहे थे। इसमें 3 लोडिंग वाहन और तूफान कार शामिल है। हालांकि उन वाहनों के मालिक से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। साथ ही उन वाहनों को तुरंत सुधरवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कहा गया है कि वाहनों का तुरंत सुधार कर नया पीयूसी सर्टिफिकेट लें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदुषण फैलाने वाले वाहनों के मालिक के पास पीयूसी सर्टिफिकेट मौजूद

ये भी बात सामने आई है कि जिन वाहनों की जांच की गई उनके पास पीयूसी सर्टिफिकेट भी मौजूद थे। लेकिन उनमें से कुछ वाहनों द्वारा तय सीमा से ज्यादा प्रदूषण उत्सर्जित किया जा रहा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बिना जांच पड़ताल के भी पीयूसी सेंटर्स ने सर्टिफिकेट बना कर दे दिए हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow