VD Sharma : बीजेपी आलाकमान ने वीडी शर्मा को केन्द्र में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और प्रदेश खजुराहो लोकसभा से भाजपा सासंद वीडी शर्मा को बीजेपी आलाकमान ने केन्द्र में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वीडी शर्मा को लोकसभा की याचिका समिति का सदस्य नियुक्त किया है। एमपी से वीडी ऐसे एकमात्र सासंद हैं जो समीति में सदस्य बने है।

VD Sharma : मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और प्रदेश खजुराहो लोकसभा से भाजपा सासंद वीडी शर्मा को बीजेपी आलाकमान ने केन्द्र में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वीडी शर्मा को लोकसभा की याचिका समिति का सदस्य नियुक्त किया है। एमपी से वीडी ऐसे एकमात्र सासंद हैं जो समीति में सदस्य बने है।
समिति में 14 सासंद शामिल
समिति में सीपी जोशी को सभापति मनोनीत किया गया है। वही समिति में 14 सासंदों को भी शामिल किया गया है। लोकसभा की याचिका समिति में सदस्य के रूप में सांसद एंटो एंटनी, सांसद मितेश पटेल, सांसद गुरमीत सिंह, सांसद बस्तिपति नागराजू, सांसद सुखदेव भगत, सांसद राजू बिस्टा, सांसद राजकुमार सांगवान, सांसद मंजू शर्मा, सांसद कमलजीत शेहरावत, सांसद अभय कुमार सिन्हा और सांसद राजमोहन उन्नीथन को मनोनीत किया है।
समिति करेगी ये काम
आपको बता दे कि लोकसभा की याचिका समिति लोकसभा में दायर होने वाली याचिकाओं पर विचार करती है, सरकार से याचिका पर राय, रिपोर्ट तैयार करना, याचिकाओं पर दिशा निर्देश देना और संसद में पेश करना होता है।
Files
What's Your Reaction?






