पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल जानिए पूरा मामला

Sep 21, 2024 - 17:11
 0  1
पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल जानिए पूरा मामला

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत हुई, जब 42 साल के यांग मेंग फैनजेंगजियान के पहाड़ों में पैदल यात्रा कर रहे थे. तभी उनका पैर फिसला और वे खड़ी ढलान से गिर गए. पूरी घटना उनके 360 डिग्री कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग सहम गए हैं.चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में एक व्यक्ति के फिसलकर पहाड़ी से गिरने का नाटकीय वीडियो वायरल हुआ है. 42 वर्षीय यांग मेंग पहाड़ों में पैदल यात्रा कर रहे थे, तभी फिसल कर गिर गए. पूरी घटना उनके 360 डिग्री कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में यांग बारिश से भीगी ढलान से फिसलते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन किस्मत से एक पेड़ ने उन्हें गिरने रोक लिया और उनकी जान बच गई.

सीएनन की रिपोर्ट के अनुसार, दिल दहला देने वाली यह घटना सोमवार को फैनजेंगजियान के पहाड़ों में हुई, जब पैदल यात्रा करते समय यांग एक चट्टान से फिसल कर गिर गए. उस खौफनाक पल को याद करते हुए शख्स ने कहा, ‘मैं पैदल चल रहा था, तभी गीली चट्टान पर फिसल गया और तेजी से नीचे गिरने लगा.’ यांग ने आगे कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आया कि अचानक से क्या हो गया. जब मैं पेड़ से टकराया, तो लगा जैसे कोई भारी पत्थर नीचे गिर पड़ा हो.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बस यही सोच रहा था कि मैं मर नहीं सकता.’

चीन के टिकटॉक वर्जन डॉयिन पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 5 लाख बार शेयर किया जा चुका है. कई यूजर्स ने हैरानी जताते हुए कमेंट किया कि यांग कितने भाग्यशाली हैं कि जीवित हैं और आभार व्यक्त किया कि एक पेड़ ने उनकी जान बचाई. इसके बाद यांग ने एक और वीडियो शेयर कर बताया कि गिरने से उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन उनके बाएं पैर में कुछ खरोंचें आई हैं.

यांग ने बताया कि इस हादसे में उनके बाएं हाथ पर थोड़ी खरोंच और जांघ पर एक छोटा-सा कट था. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें जीवन के अर्थ के बारे में अधिक गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा, लाइफ वाकई में बहुत छोटी है, इसलिए हमें हर दिन का आनंद लेना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि वह इस घटना को खुद पर हावी नहीं होने देंगे.

शंघाई से लगभग 450 किलोमीटर पश्चिम में स्थित अनहुई प्रांत में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है, क्योंकि दो शक्तिशाली तूफानों बेबिन्का और यागी ने इस क्षेत्र को तबाह कर दिया है. चीनी सरकारी मीडिया ने सोमवार को आए बेबिन्का को 1949 के बाद से शंघाई में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान बताया.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow