'महंगी कार और आलीशान घर' चीन के लिए कथित जासूसी करने वाले अमेरिकी अधिकारी को और क्या-क्या मिला?

अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य की सरकार में एक शीर्ष अधिकारी पर चीन के लिए जासूसी करने का अभियोग चलाया जा रहा है.लिंडा सन पर आरोप है कि उन्होंने कोविड के दौरान न्यूयॉर्क राज्य की एक आधिकारिक ऑनलाइन मीटिंग का एक्सेस चीनी सरकार को दे दिया था.
अभियोग के मुताबिक़, उस वक़्त लिंडा सन बतौर चीनी जासूस, अमेरिका में अंडरकवर एजेंट थीं. वे क़रीब 14 सालों से अमेरिका में काम कर रही थीं. इस दौरान वे न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर की डिप्टी चीफ़ ऑफ स्टाफ़ के पद तक पहुँच गई थीं.
सरकारी वकील के मुताबिक़ 41 साल की लिंडा सन ने अपने पद का इस्तेमाल चीनी अधिकारियों की मदद के लिए किया.लिंडा सन पर आरोप हैं कि उन्होंने ताइवान के राजनयिकों को न्यूयॉर्क राज्य की सरकार से संपर्क करने से रोका और बीजिंग के साथ आंतरिक दस्तावेज़ साझा किया.सरकारी वकील का कहना है कि चीन से मिले पैसों की मदद से उन्होंने न्यूयॉर्क में 41 लाख अमेरिकी डॉलर का आलीशान घर ख़रीदा.
इसके अलावा इस जोड़ी ने फेरारी रोमा स्पोर्ट्स कार के नए मॉडल समेत कई लग्ज़री गाड़ियां ख़रीदीं.मंगलवार को ब्रूकलिन फेडरल कोर्ट में दोनों ने विदेशी एजेंट के रूप में पंजीकरण न कराने, वीज़ा धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग समेत सभी आरोपों को नकार दिया.अमेरिकी क़ानून के अनुसार अन्य देशों, राजनीतिक दलों या उनके हितों के लिए काम करने वाले लोगों को विदेशी एजेंट के रूप में पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है.
सरकारी वकील ने बताया कि लिंडा ने जानबूझकर चीनी अधिकारियों और प्रतिनिधियों के कहने पर उनके लिए काम करने की बात छिपाई.
लिंडा पर मुख्य आरोप ये है कि उन्होंने साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान, चीनी कांसुलेट के अधिकारियों को न्यूयॉर्क राज्य के नेताओं से मिलवाया.
सरकारी वकील के मुताबिक़ उन्होंने कोविड के बारे में हो रही एक बैठक की कॉल में, चुपके से एक चीनी अधिकारी को शामिल कर लिया.न्यूयॉर्क के पूर्व सरकारी वकील होवार्ड मास्टर ने बीबीसी को बताया, "न्यू जर्सी के पूर्व सीनेटर बॉब मेनेंडेज़ समेत वरिष्ठ अधिकारियों पर विदेशी सरकारों से गिफ़्ट लेने के आरोप लगे हैं. ये आरोप चिंताजनक हैं."लिंडा के ख़िलाफ़ जो सरकारी दस्तावेज़ पेश किए गए हैं उनमें बताया गया है कि उन्होंने ताइवान के प्रतिनिधियों की अमेरिकी सरकार से बातचीत करने की कोशिशों में भी बाधा डाली.ताइवान के एक कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के एक शीर्ष राजनेता को हटाने के बाद लिंडा ने 2016 में एक चीनी अधिकारी को एक संदेश में कहा था, "यह सब सही तरीके़ से किया गया है."साल 2019 में ताइवान के राष्ट्रपति की न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान लिंडा को बीजिंग समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए भी देखा गया था.
Files
What's Your Reaction?






