श्री जेकब आबाद सिंधी ट्रस्ट के द्वारा की गई अनूठी पहल, कम दामों में जांच के साथ इलाज की व्यवस्था

इन्दौर : देश भर में स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो रही है,और महंगी जांच और इलाज के लिए लोगों दर दर भटकने पर मजबूर है, लेकिन इंदौर में श्री जेकबआबाद सिंधी ट्रस्ट ने आम आदमी की समस्या के निदान के लिए कम दामों में जांच के साथ इलाज की व्यवस्था की शुरुआत की है जो काफी सुर्खियों में बनी हुई है। श्री जेकबआबाद सिंधी ट्रस्ट के द्वारा मात्र 54 रुपए में विभिन्न तरह की जांच की व्यवस्था की गई है।
महंगी जांच और महंगे इलाज के कारण कई लोग अपना ठीक तरीके से इलाज नहीं करवा पाते हैं अतः इन तमाम तरह की महंगी जांच और महंगे इलाज को देखते हुए इंदौर के श्री जेकबआबाद सिंधी ट्रस्ट के द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है , श्री जेकबआबाद सिंधी ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक गरीब के लिए अलग-अलग तरह की जांच वह भी मात्र चोपन रुपए में इसकी शुरुआत की है इन चोपन रुपए में बीपी ,शुगर और हार्ट संबधित जांच की जा रही है , इंदौर के ही पलसीकर कॉलोनी में मौजूद श्री जेकब आबाद सिंधी ट्रस्ट के द्वारा इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई है ,जिसमें बढ़-चलकर समाज जनों के साथ ही अन्य समाजों के लोग भी आ रहे हैं और अपनी जांच करवा रहे हैं साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि आज कई महंगी जांच के कारण गरीब लोग अपना इलाज समय पर नहीं करवा पाते हैं अतः उनकी इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए ट्रस्ट के द्वारा इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई है साथ ही जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी मिलती है तो उसका भी निदान ट्रस्ट जनों के द्वारा ही किया जाता है और कम दामों पर संबंधित व्यक्ति का इलाज करवाने की व्यवस्था भी की जाती है फिलहाल यह सुविधा लोगों को काफी पसंद भी आ रही हैं और लोग बढ़ चढ़कर उसमें हिस्सा भी ले रहे हैं।
Files
What's Your Reaction?






