सतियारा घाट पर रेत माफिया का कब्जा, मूकदर्शक बना प्रशासन

May 16, 2024 - 12:39
 0  1
सतियारा घाट पर रेत माफिया का कब्जा, मूकदर्शक बना प्रशासन

अनमोल संदेश, बुरहानपुर

ताप्ती नदी के  सतियारा घाट के तट पर प्रतिदिन अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। पुरातत्व विभाग के प्राचीन शाही  किला के पास जो की प्राचीन धरोहर है, उससे सटकर ही उत्खनन किया जा रहा है। लेकिन रेत माफियाओं को इस बात की कोई  चिंता नहीं वह एक पुरानी धरोहर है रेत माफियाओं को तो सिर्फ रेत का अवैध खनन करके अपनी जेब भरना है। 

प्राचीन इमारत के अधीन आने वाले शाही किला के नीचे सूर्यपुत्री मां ताप्ती नदी का सिना छलनी करके किया जा रहा है अवैध खनन। जबकि पुरातत्व विभाग का यह नियम है कोई भी प्राचीन इमारत पुरातत्व विभाग के अधीन हो तो उसके 100 मी. के दायरे में कोई भी निर्माण कार्य या उत्खनन नहीं किया जाता लेकिन यहां तो रेत माफिया शाही किले की दीवार से लगे मां ताप्ती नदी का सीना छलनी करने में लगे है।  यह खेल सुबह 4.00 बजे से दोपहर में 11.00 तक चलता है अगर कोई निर्माण कार्य किया जाना है तो पुरातत्व विभाग से अनुमति लेना पड़ती है  इसके बावजूद रेत माफियाओं द्वारा ना तो पुरातत्व विभाग से कोई अनुमति ली गई है और न ही कोई रेत का ठेका है। 

खनन लगातार होने से की पुरातत्व विभाग शाही किले की इमारत को नुकसान पहुंचने की संभावना है शाही किला बड़ी पुरानी इमारत है जो कि रेत के अवैध खनन से नेस्तनाबूत होने की संभावना है, लेकिन ना तो पुरातत्व विभाग इसकी ओर ध्यान दे रहा है।


और नाही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। मीडिया द्वारा पुरातत्व विभाग के अधिकारी विपुल कुमार मेश्राम से मोबाइल फोन के माध्यम से उक्त किये जा रहे अवैध रेत के संबंध में चर्चा की गई तो विपुल कुमार मेश्राम द्वारा बताया गया की रेत के अवैध खनन की मुझे जानकारी नहीं है और ना ही रेत माफियाओं द्वारा कोई परमीशन नही ली गई है। पुरातत्व अधिकारी विपुल कुमार मेश्राम द्वारा मीडिया को मोबाइल फोन पर चर्चा के दौरान कहा गया कि वह जल्द ही उक्त किये जा रहे अवैध रेती के खनन की जानकारी आला अधिकारियों को देकर जल्द ही रेत माफियाओं पर कार्यवाही करेंगे। बुरहानपुर जिले में एक तरफ बुरहानपुर जिले के ट्राफिक सुबेदार झिंझोरे द्वारा बुरहानपुर जिले की ट्राफिक व्यवस्था सुधारी जा रही है वहीं दूसरी ओर रेत माफियाओं द्वारा बगैर प्लेट नंबर के ट्रेक्टर बुरहानपुर जिले में चलाये जा रहे हैं। सुबेदार झिंझोरे  का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। खनिज विभाग भी इस ओर अनदेखी कर रहा है ऐसा लग रहा है रेत माफियाओं द्वारा अधिकारीयों से एवं नेताओं से साठ गांठ कर उक्त रेती का अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे रेत माफियाओं के हौसले काफी बुलंद हो गये है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow