रांची में पिकनिक मनाने पहुंचे 2 परिवारों के साथ हुआ हादसा, 3 बच्चों के तिरु फॉल में डूबने से हुई मौत

Jan 17, 2025 - 17:42
 0  1
 रांची में पिकनिक मनाने पहुंचे  2 परिवारों के साथ हुआ हादसा, 3 बच्चों के तिरु फॉल में डूबने से हुई मौत


कालीचरण : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड से  एक दर्दनाक  हादसा कि खबर सामने आई है . जहां सुबह-सुबह तिरु फॉल में दो सगे भाईयों समेत 3 युवक की डूबने से मौत हो गई। बता दें  मृतकों की पहचान आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरि के रूप में हुई है. दरअसल 

तीनों युवक अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए तिरु फॉल आए थे ।  तिरु फॉल के ऊपरी हिस्से में आशीष कुमार नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान उसके भाई और दोस्त ने देखा कि आशीष डूब रहा है. इस बीच आशीष को बचाने के लिए अंकुर और दीपक भी पानी में कूद पड़े.  आशीष को बचाने के दौरान अंकुर और दीपक गिरि भी डूब गए. आशीष कुमार और अंकुर कुमार सगे भाई थे. इनके पिता का नाम पद्मलोचन दास है. पद्मलोचन दास का परिवार रांची के हेहल में रहता है. तीसरे युवक दीपक गिरि के पिता का नाम अशोक गिरि है. वह चान्हो के करकट गांव में रहते हैं. वहीं  तीनों मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है.  इस घटना के सूचना मिलते ही   मौके पर पहुंची  पुलिस ने  तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow