लेखापाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लेखापाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल जिले में  लोकायुक्त पुलिस लगातार रिश्वत लेने वालों को ट्रेप कर रही है। इसी कड़ी में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बैरसिया नगरपालिका के लेखापाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 

पूरा मामला यह है कि  विगत 5 अप्रैल  को आवेदक  सुनील कुमार पिता मदन लाल ने पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन भोपाल संभाग को लिखित शिकायत किया था कि  वह एक गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है और उसे मई 2023 में नगर पालिका बैरसिया  द्वारा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण का ठेका मिला था ।  निर्माण कार्य पूर्ण होने पर करीब पांच लाख का पेमेंट करने के एवज में नगर पालिका बैरसिया के लेखापाल सचिन कठाने द्वारा 10 प्रतिशत  के हिसाब से 50000 रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। 

शिकायत सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल के मार्गदर्शन में डीएसपी  अनिल बाजपेयी ने नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने  आरोपी लेखापाल नगर पालिका बैरसिया सचिन कठाने को रिश्वत  की पहली किश्त 20,000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल ने लोकसेवा केंद्र परिसर में रंगे हाथो पकड़ लिया।

Files