लालबाग के राजा से गिरगांव तक, बप्पा की झलक पाने को उमड़े श्रद्धालु, देखें

Sep 7, 2024 - 14:35
 0  1
लालबाग के राजा से गिरगांव तक, बप्पा की झलक पाने को उमड़े श्रद्धालु, देखें

मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है। बाप्पा की पहली झलक देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। लालबाग के गणपति को मन्नत पूरा करने वाला राजा माना जाता है। यहां दर्शन के लिए राजनेता, उद्योगपति और फ़िल्मी कलाकार भी आते हैं।इस बार बप्पा मरून रंग की पोशाक में आए हैं. इसके साथ वह सोने का मुकुट धारण किए हुए हैं. उनका खूबसूरत मुकुट आकर्षण का केंद्र है. इस बार रिलायंस फाउंडेशन ने लालबाग के राजा की चरणों में 20 किलो सोने से बना राज मुकुट अर्पित किया है. इस मुकुट पर 16 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस मुकुट में हीरे और अन्य कीमती पत्थर भी जड़े गए हैं.

मुंबई के पिटलाबाई चौल में लालबाग के राजा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. यह गणेश पंडाल मुंबई का सबसे प्रसिद्ध पंडाल है. यहां बप्पा के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में उनके भक्त आते हैं. देश में सात सितंबर से गणपति महोत्सव शुरू हो रहा है. यह 10 दिनों तक चलता है. इन 10 दिनों तक खूब उत्साह का माहौल रहता है. 10वें दिन धूमधाम से बप्पा का विसर्जन किया जाता है.लालबाग के राजा की पंडाल की तैयारियां काफी पहले से की जाती है. यहां वर्ष 1900 के आसपास से इस उत्सव को आयोजित किया जा रहा है. वैसे पूरे महाराष्ट्र में इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन, लालबाग के राजा का यह पंडाल सबसे खास है.लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बहुत अच्छे तरीके से लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. अच्छे तरीके से मंडल की तैयारी हो चुकी है. शुक्रवार से राजा के दर्शन के लिए भक्त आएंगे. लाल बाग के राजा की खासियत यह है कि यहां हर साल गणपति की प्रतिमा की डिजाइन बदल जाती है. ऐसे में बप्पा के भक्त उनकी झलक पाने को बेताब रहते हैं. इस बार बप्पा मरून रंग की पोशाक और खूबसूरत मुकुट में आए हैं.


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow