भेल में ईडी रामनाथन ने 200 टन प्रेस मशीन का उद्घाटन किया

Apr 10, 2024 - 18:32
 0  1
भेल में ईडी रामनाथन ने 200 टन प्रेस मशीन का उद्घाटन किया

अनमोल संदेश, भेल  

बीएचईएल भोपाल के प्रेस शॉप विभाग में नवीनीकृत 200 टन प्रेस मशीन का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक  एसएम रामनाथन द्वारा गत दिवस किया गया। भेल प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 60 वर्ष पुरानी इस प्रेस मशीन में मैकेनिकल की टाइप क्लच व ब्रेक था, जिसे अत्याधुनिक न्यूमेटिक फ्रिक्शन टाइप क्लच एवं ब्रेक लगया है। 

इस मशीन को इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी गाड्र्स एवं पीएलसी से युक्त कर ऑपेरटर्स के लिए  सुरक्षित बनाई है। मशीन की एसपीएम में भी वृद्धि की, जिससे मशीन की उत्पादकता में बढ़ोतरी हुई। इसमें महाप्रबंधक(फीडर्स) रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (डब्ल्यूईएंडसीएस) अविनाश चंद्रा, महाप्रबंधक (डीटीजी) गौतम मजूमदार, अपर महाप्रबंधक (प्रेस शॉप एवं सीआईएम) वीवीखरे, अपर महाप्रबंधक (डीटीजी) एममिंज, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (एफडीएक्स) हरीश बघेल, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक (एफडीएक्स) राजेश टोप्पो, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक (प्रेस शॉप) एनपी सनोडिया, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक (सीएमएक्स) प्रभुदयाल मीना, उपमहाप्रबंधक महेंद्र सहारे, प्रबंधक उमेश गुप्ता, उपप्रबंधक सौरभ सक्सेना एवं विभाग के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow