एंकर सलमा की मौत का खुलासा, कंकाल के लिए खुदेगा हाइवे !

कोरबा लापता न्यूज एंकर सलमा
सुल्ताना के मर्डर मिस्ट्री का 5 साल बाद खुलासा हो गया है...पुलिस ने आरोपी प्रेमी मधुर साहू
समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है...आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होने पहले
गला घोटकर युवती का खून किया था और बाद में निर्माणाधीन सड़क के नीचे दफन कर दिया
था... हत्या
के पीछे की वजह आपसी अनबन और चरित्र शंका बताई जा रही है...अब कोर्ट की
परमीशन लेकर मृतका के नर कंकाल की तलाश के लिए फोर
लेन सड़क की खुदाई की जाएगी....
बतादें कि कोरबा के उपनगर कुसमुंडा की रहने वाली 18 साल की सलमा सुल्ताना सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती थी. वो बला की
खूबसूरत और बेहद टैलेंटेड थी...महज 10वीं
की पढ़ाई करने के बाद सलमा 2016 में
टी. वी. स्क्रीन पर आई और टैलेंट के बलबूते कम ही समय में अपनी पहचान बना ली...उसने
एंकरिंग के साथ ही रिपोर्टिंग, स्टेज
शो और अन्य कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई...वह बड़े टी. वी. चैनल में एंकर
बनने और सुनहरे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने का भी सपना देख रही थी...
तभी अक्टूबर 2018 में एक दिन वह काम के लिए कुसमुंडा से कोरबा के लिए
निकली. मगर, लौटकर घर नहीं पहुंची.
परिवार के लोगों ने अपने स्तर पर उसकी काफी दिनों तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. लगभग दो महीने बाद उन्होंने
कुसमुंडा पुलिस थाना में जनवरी 2019 में
गुमशुदगी दर्ज कराई थी....जिसके बाद अब मामले का खुलासा
हुआ है...
Files
What's Your Reaction?






