IAS युवराज और IPS पी. मोनिका की कोर्ट मैरिज

रायगढ़ में पदस्थ सहायक कलेक्टर आईएएस युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की आईपीएस पी. मोनिका से की कोर्ट मैरिज…
रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के छत्तीसगढ़
कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट आज 2022 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी.
मोनिका के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके नव
विवाहित अधिकारी युगल को बधाई व शुभकामनाएं दीं। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंदर
यादव ने भी नवदम्पत्ति को अपनी शुभकामनाएं दीं….