स्वतत्रंता दिवस पर सीएम भूपेश की बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़वासियों को कई सौगात दी हैं...रायपुर के पुलिस परेड
ग्राउंड में झंडावंदन के बाद प्रदेशवासियों को संदेश दिया साथ ही समारोह में कई
महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की...
घोषणा: - 1
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के
लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी
सम्मान’’ दिये जाने की घोषणा की...हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रूपये
नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे...
घोषणा:- 2
बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों
को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा
घोषणा:- 3
छत्तीसगढ़िया
ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं
कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले
प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा....यह प्रावधान इसी वर्ष से
लागू किये जायेंगे...
घोषणा:- 4
छत्तीसगढ़ में अब
रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की..
घोषणा:- 5
छत्तीसगढ़ में अब
रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की
घोषणा:- 6
अगले शिक्षा सत्र से राज्य के जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा बोली जाती है..
वहां छत्तीसगढ़ी
भाषा एवं आदिवासी क्षेत्रों में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से कक्षा पांचवी
तक पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में सम्मिलित किया जायेगा
घोषणा:- 7
शहरी आजीविका के
क्षेत्र में कार्यरत सामुदायिक संगठकों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके
मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी
की घोषणा
घोषणा:- 8
शहरी स्वच्छता
दीदियों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में भी 20 प्रतिशत वृद्धि
की घोषणा
घोषणा:- 9
शिक्षा सुविधाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अंशकालीन सफाई कर्मी एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रू प्रतिमाह वृद्धि किये जाने की घोषणा
घोषणा:- 10
औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों के एकमुश्त संविदा
वेतन को 25,780 रू से बढ़ाकर प्रतिमाह 32,740 रू करने तथा
मेहमान प्रवक्ताओं के प्रतिमाह अधिकतम भुगतान की सीमा को 13,000 रू से बढ़ाकर
15,000 रू प्रतिमाह करने की घोषणा की...
Files
What's Your Reaction?






