MP में 'द साबरमती रिपोर्ट' के टैक्स फ्री किए जाने पर अभिनेता विक्रांत मैसी विक्रांत मैसी हुए गदगद, जताया आभार

भोपाल : गुजरात के गोधरा कांड पर बनी एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर अब विक्रांत मैसी ने मध्य प्रदेश के सीएम का शुक्रिया अदा किया है. हाल में ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री का ऐलान किया था.
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' लगातार चर्चा में हैं. इसे मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री भी किया गया. अब सरकार के इस फैसले पर फिल्म के एक्टर विक्रांत मेसी ने आभार जताया है.
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के एक्टर विक्रांत मेसी के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई. मेसी ने इस बातचीत के दौरान फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री यादव का आभार माना. इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने विक्रम मेसी से भोपाल में फिल्म देखने का आग्रह किया. इस पर मेसी ने भोपाल में मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखने का वादा किया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बातचीत के दौरान कहा कि आपने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है जिसमें ऐतिहासिक सच सामने आया है. मुख्यमंत्री यादव ने विक्रांत मेसी को राज्य में आकर और भी फिल्मों की शूटिंग करने का आग्रह किया है. इस पर मेसी ने बताया कि वे पूर्व में मध्य प्रदेश में चार फिल्मों की शूटिंग में आ चुके है. इनमे से दो फिल्में प्रकाश झा की है जो भोपाल में शूट हुई. इसके अलावा सीहोर में भी शूटिंग की है.
sacnilk के मुताबिक, कलेक्शन की बात करें तो साबरमती रिपोर्ट ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. दूसरे दिन ये कमाई बढ़कर 2 करोड़ और रविवार को 3 करोड़ रुपये हो गई थी. मगर अब वीक डे होने के चलते मंगलवार को इसने 1.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बुधवार को भोपाल में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे. भोपाल के अशोक ओपन थियेटर में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगाय मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य एक साथ फिल्म देखेंगे और उसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री यादव कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री यादव ने विक्रांत मैसी अभिनीत 'द साबरमती रिपोर्ट' को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी. मालूम हो, यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन (गुजरात) के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है.
Files
What's Your Reaction?






