29 नवंबर से आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरु, पुलिस ने ली बैठक

Nov 27, 2024 - 13:45
 0  1
29 नवंबर से आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरु, पुलिस ने ली बैठक

भोपाल : राजधानी भोपाल में 29 नवंबर से विश्व के सबसे बड़े आलमी तग्लीगी इज्तिमा का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश और दुनिया की करीब 30 हजार से अधिक जमातें शामिल होंगी. आयोजन समिति के अनुसार, यह मुस्लिम धर्म का विश्व में सबसे बड़ा आयोजन होगा. 4 दिनों तक चलने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में 10 से 12 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है. सड़क, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट और आपातकालीन स्थितियों में फायर ब्रिगेड के आने जाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हे. नमाजियों के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष रूप से वालेंटियर्स भी रखे गए हे.उनको इज्तिमा कमेटी द्वारा कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे है। पार्किंग और  अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग से जगह को चिंहित कर लाइट के विशेष इंतजाम किये गए हे. इधर पुलिस और जिला प्रशासन की और से सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये जा रहे है। 


पुलिस कमिश्नर कार्यलय मे पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र की अध्यक्षयता मे आयोजनकर्ताओ के साथ बैठक हुई.जिसमे देहात आईजी अभय सिंह देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा नगरीय पुलिस की और से डीसीपी रियाज़ इक़बाल प्रियंका शुक्ला, जितेंद्र पवार सहित एडिशनल डीसीपी एसीपी सभी थाना प्रभारी सहित इज्तिमा के जिम्मेदार आरिफ गोहर मिडिया कोऑर्डिनेटर  डॉ उमर हफ़ीज़ मौजूद रहे. हरिनारायण चारी मिश्र और देहात आईजी अभय सिंह ने बतया की निगारानी करने वाले वॉलिंटियर्स पुलिस  वेरीफिकेशन होगा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाया जायेगा। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow