शाहजहांनाबाद इस्लामी गेट ग्राउंड की घटना, दो दमकलों ने आग पर पाया काबू, गुमठीनुमा ऑटो पार्ट की दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

अनमोल संदेश, भोपाल
पुराने शहर में शाहजहांनाबाद इस्लामी गेट ग्राउंड के पास गुमठी नुमा आटो पाट्र्स की दो दुकान में मंगलवार तडक़े करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि दुकान के शटर से इसकी लपटें बाहर आ रही थीं। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने जब दुकान से आग की लपटें निकलती देखीं तो फायर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।
इसके बाद आग पर काबू करने के लिए कबाडख़ाना और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकलें रवाना हुईं। जिन्होंने दुकान का शटर तोडक़र आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर आफिसर रामेश्वर नील ने बताया कि दो दमकलों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया जा सका।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग!
जानकारी के अनुसार बाइक और फर्नीचर समेत दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गुमठी नुमा इस दुकान के पास एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, यदि आग वहां तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा उक्त दुकान के बगल में और भी दुकानें थीं, जिन तक आग के पहुंचने पर कई दुकानें और इसकी चपेट में आ सकती थीं।
मई माह में हुई आगजनी की घटनाएं
एमपी नगर के मैकेनिकल मार्केट में लगी आग
एमपी नगर जोन-2 में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 1 बजे 4 दुकानों में आग लग गई। आग जोन-2 में रेलवे लाइन के सामने सिटी मोटर्स के पास मैकेनिकल मार्केट में लगी। जिन दुकानों में आग लगी उनमें रद्दी का कबाड़ रखा हुआ था, जो जलकर राख हो गया। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्तत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। फायरकर्मी ने बताया कि दुकान के अलावा आसपास काफी कबाड़ इकट्ठा हुआ पड़ा था। जिससे आग ने बगल वाली दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था। सही समय पर पहुंच जाने के कारण आग को आग को फैलने से बचा लिया गया।
गौतम नगर की चार
दुकानों में लगी आग
गौतम नगर की 4 दुकानों में बुधवार तडक़े 3.45 बजे भीषण आग लग गई। इन्हीं दुकानों के ऊपर फ्लैट भी हैं, जहां एक ही परिवार के 5 लोग फंस गए। इनमें से 2 युवतियों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका। साढ़े 3 घंटे में आग पूरी तरह से काबू आ सकी, लेकिन तब तक दुकानों का सामान जलकर राख हो गया था। सोमवार को गैस कांड वाले यूनियन कार्बाइड कारखाने में आग लग गई। दोपहर 3.30 बजे कारखाने में प्लास्टिक के टैंक में आग लगी। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची ननि की फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से इस पर काबू पाया।
रिलायबल होटल-रेस्टोरेंट
में आग
कोहेफिजा स्थित होटल रिलायबल हाउस में रविवार सुबह आग लग गई थी। इससे पूरा ग्राउंड फ्लोर जलकर राख हो गया। 3 दमकलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग की वजह से पूरा फर्नीचर, एसी समेत अन्य सामान जल गया था।
धुएं की वजह से आग बुझाने में खासी दिक्कतें भी हुईं।
Files
What's Your Reaction?






