मोहन कैबिनेट विस्तार के बाद जीतू पटवारी ने रख दी ये डिमांड, बोले प्रदेश के साथ हुआ धोखा

मोहन कैबिनेट विस्तार के बाद जीतू पटवारी ने रख दी ये डिमांड, बोले प्रदेश के साथ हुआ धोखा
मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद अब प्रदेश के नए चेहरों की ताजपोशी हो गई है. 22 दिन के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश को अब नया मंत्रिमंडल मिल चुका है. इसमें 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं. इसमें कई पूर्व मंत्रियों और शिवराज के करीबियों का पत्ता कटने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा है. जीतू पटवारी ने कहा कि नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को ढेर सारी बधाई, लेकिन पहली बार मध्य प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया गया है.
जीतू पटवारी ने कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसते हुए कहा “जैसे न विधायकों से मुख्मयंत्री की सलाह ली गई, वैसे ही मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री की कितनी राय ली गई है. ये तो ईश्वर ही जाने, फिर भी नए मंत्री मंडल को खूब बधाई. मुझे अब उम्मीद है कि जैसा उन्होंने वादा किया वैसा ही करेंगे. पहली कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहनों को 3000 रुपये देने का फैसला लेने के साथ ही किसानों को धान का बोनस दिया जाए. मोदी गारंटी के जरिए 450 में गैस सिलेंडर और दो लाख हजार की बात गीता-बाइबिल की तरह कही गई है, उसे पूरा किया जाए.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं, इसी बीच उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने तंज कसते हुए कहा, “कैबिनेट विस्तार से साफ हो गया कि भारतीय जनता पार्टी में जो सीनियर नेता जिन्होंने पार्टी की नींव रखी चाहे वो शिवराज सिंह चौहान हो या फिर गोपाल भार्गव, उनकी इस कैबिनेट में अनदेखी की गई है. इसके साथ ही उनको अपमानित भी किया गया है. महिला आरक्षण की बात करनें वाली बीजेपी ने नाममात्र महिलाओं को जगह दी है. ऊपर से आई पर्ची में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कोई राय ही नहीं ली गई.”
Files
What's Your Reaction?






