अक्षय V/S सनी, कौन मचाएगा 'गदर' ?

Aug 11, 2023 - 13:47
 0  1
अक्षय V/S सनी, कौन मचाएगा 'गदर' ?

11 अगस्त यानी आज बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं....पहली सनी देओल स्टारर 'गदर 2' है, और दूसरी अक्षय कुमार की 'OMG 2'. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के रिव्यू सामने आने लगे हैं....'गदर 2' और 'OMG 2' में कमाई के मामले में कौन आगे होगा. ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा...लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब बॉक्स ऑफिस पर सनी और अक्षय की टक्कर देखने को मिली है...इससे पहले भी दोनों स्टार्स की फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज हो चुकी हैं...27 साल पहले की बात है... 8 नवंबर 1996 को सनी ने 'घातक' फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी...इसी दिन अक्षय की फिल्म 'सपूत' भी रिलीज हुई...दोनों फिल्मों में से 'घातक' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला...सनी की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 26.5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया...फिल्म का बजट 6.5 करोड़ था....ऐसे में सनी की पिक्चर ने बजट से दोगुनी कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल की...दूसरी तरफ अक्षय की फिल्म 'सपूत' थी. 'सपूत' में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी भी अहम रोल में थे...पर अफसोस फिल्म में दो बड़े स्टार्स होने के बावजूद लोगों को कहानी पसंद नहीं आई....यही वजह थी कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 11.74 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया...ये कमाई सनी की फिल्म की इनकम से बहुत कम थी. और इस तरह सनी, अक्षय से आगे निकल गए...बता दे कि 'गदर 2', 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है....22 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी थी...वहीं OMG 2, 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है...अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट मूवीज में से एक है....सनी की 'गदर एक प्रेम कथा' और अक्षय की 'ओह माय गॉड' दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं.... अब देखना होगा कि दोनों फिल्मों के सीक्वल में कमाई के मामले में कौन किससे आगे निकलता है...।







Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow