कोहली इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले एशियाई

Aug 11, 2023 - 13:59
 0  1
कोहली इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले एशियाई

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाले भारतीय ही नहीं, बल्कि एशियाई भी बन गए हैंउन्हें एक पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपए की कमाई होती हैउधर, खिलाड़ियों में उनका नंबर तीसरा है पहले पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और दूसरे पर लियोनल मेसी हैंहूपर HQ ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की हैइसके मुताबिक, विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 13 लाख 84 हजार डॉलर (करीब 11.45 करोड़ रुपए) कमाई करते हैंकोहली के इंस्टाग्राम पर 25.6 करोड़ (25.6 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैंओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो विराट कोहली का नंबर 14वां हैपुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर काबिज हैंवह एक पोस्ट से 32 लाख 34 हजार डॉलर (करीब 26.75 करोड़ रुपए) कमाई करते हैंदूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी हैंमेसी की कमाई एक पोस्ट से 25 लाख 97 हजार डॉलर (21.49 करोड़) हैतीसरे नंबर पर अमेरिकी सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज हैं, जो एक पोस्ट से 25 लाख 58 हजार डॉलर कमाती हैंइस लिस्ट में 14 वें नंबर पर आने वाले कोहली के बाद दूसरी भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैंप्रियंका की कमाई एक पोस्ट से 5 लाख 32 हजार डॉलर है।

 

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स में कोहली टॉप एशियाई
कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25.6 करोड़ फॉलोअर्स हैंवे इंस्टाग्राम अकाउंट पर इतने ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले एशियाई हैंएशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इजराइल की एक्ट्रेस गैल गैडट (10.3 करोड़ फॉलोअर्स) और तीसरे पर थाईलैंड की म्युजिशयन लीसा (9.4 करोड़ फॉलोअर्स) हैं




Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow