इस पूर्व विधायक को नक्सलियों से खतरा

इस पूर्व विधायक को नक्सलियों से खतरा

पखांजूर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मिलकर पूर्व विधायक भोजराज नाग ने अपनी सुरक्षा की मांग की है...इसको लेकर उन्होंने एसपी को आवेदन भी दिया है...दरअसल नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर भोजराज को सजा देने की बात कही थी...नक्सलियों ने धर्मान्तरण मामले में लोगो को भड़काने का आरोप लगाया था...इसको लेकर नक्सलियों की उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चा भी जारी किया था...

Files