बिजली चेकिंग के नाम पर की जा रही ठगी, Cyber ​​crime का यह नया तरीका

बिजली चेकिंग के नाम पर की जा रही ठगी, Cyber ​​crime का यह नया तरीका

इस आधुनिक दौर में Cyber ​​crime और ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे हैं। शायद यहींन वजह है कि इसपर लगाम लगाना सरकार के लिए भी मुश्किल हो रहा है। दरअसल हर बार साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीकों से स्केम करते हैं। वहीं हाल ही में धोखाधड़ी का एक नया और अनोखा तरीका सामने आया है।

दरअसल इसमें ठग (Cyber ​​crime) बिजली चेकिंग के बहाने लोगों को निशाना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये ठग खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर घरों में मीटर की जांच करने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं।

Files