26/11 के आतंकी हमले में शहीद होने वाले नायकों को KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई. 26/11 वो काला दिन जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। इस दिन पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे। इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आज आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर लोग इस हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए लोगों को याद कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के स्पेशल एपिसोड में आतंकवादी हमलों का सामना करने वाले बहादुर नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अमिताभ बच्चन के स्पेशल एपिसोड में फ्रंटलाइन वॉरियर्स विश्वास नांगरे पाटिल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महाराष्ट्र और संजय गोविलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुंबई ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई।
इन हमलों के दौरान दक्षिण मुंबई में ज़ोन-1 के पुलिस उपायुक्त के रूप में सेवाएं देने वाले, विश्वास नांगरे पाटिल ने सुकृति माधव की एक मार्मिक कविता, ‘मैं खाकी हूं’ सुनाकर एपिसोड की शुरुआत की। उन्होंने उस मनहूस रात में गईं निर्दोष जानों के दुखद नुकसान की कहानियां भी साझा कीं और मेज़बान अमिताभ बच्चन ने उनके शब्दों से प्रभावित होकर टिप्पणी की, “मैं खड़े होकर आपके प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहता हूं।”
Files
What's Your Reaction?






