कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन शुरू,देनी होगी ये जानकारी

रायपुर छत्तीसगढ़
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज से टिकट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है...PCC ने इसके लिए आवेदन फॉर्म जारी किया है...जिसमें आठ बिंदुओं पर दावेदारों से जानकारी मांगी गई है...आवेदन विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों के पास जमा करना होगा...
मुख्य बिंदु
पहली बार पूछा कांग्रेस पार्टी
में कब से हैं?
संगठन में पहले क्या काम किया
है?
क्या पहले कभी कोई चुनाव लड़ा
है?
क्या कभी छात्र राजनीति की है?
सामाजिक गतिविधियों, मुकदमों की भी मांगी जानकारी