छत्तीसगढ़ आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, तारीख फाइनल

Aug 8, 2023 - 06:46
 0  1
छत्तीसगढ़ आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, तारीख फाइनल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 13 अगस्त को मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा के साथ अपने चुनाव अभियान का शंखनाद करने जा रही है..खड़गे जांजगीर चांपा में आमसभा को संबोधित करेंगे..खड़गे के दौरे को लेकर कांग्रेस ने जहां तैयारियां शुरू कर दी है..छत्तीसगढ़ में 29 सीटें आदिवासियों के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. प्रदेश के जिस जांजगीर चांपा इलाके में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आमसभा संबोधित करने जा रहे है. वहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं की बहुलता है..पिछली बार प्रदेश की 10 एससी सीटों में से 7 पर कांग्रेस को जीत मिली थी. खराब परफॉर्मेंस के बावजूद बीजेपी दो सीटें झटकने में सफल रही थी..जबकि एक सीट बसपा के हाथ लगी थी. इस बार कांग्रेस एससी सीटों पर खासतौर पर फोकस कर रही.इसीलिए मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है..क्योंकि प्रदेश की 10 ही नहीं, 40 से अधिक सीटों पर अनुसूचित जाति के मतदाता प्रभावी स्थिति में हैं.कांग्रेस ने इन्हीं मतदाताओं को साधने मल्लिकार्जुुन खड़़गे की सभा से चुनाव अभियान के शंखनाद की रणनीति तैयार की है.यही वजह है, खड़गे के दौरे से पहले ही कांग्रेस की इस रणनीति पर जुबानी जंग भी शुरू हो गई है..भाजपा खड़गे के दौरे को लेकर तंज कस रही है..वहीं कांग्रेस भी खड़गे के आने से पार्टी को लाभ मिलने का दावा कर रही है...कांग्रेस जांजगीर से पहले बस्तर समेत अन्य संभागों में भरोसे का सम्मेलन कर चुकी है.बस्तर में प्रियंका गांधी कार्यक्रम में शामिल  हुई थीं…अब खड़गे के दौरे से कांग्रेस यह बताने की काेशिश कर रही है कि उसके लिए एससी बहुल सीटें कितनी महत्वपूर्ण है. ऐसे में मतदाताओं का कितना साभ कांग्रेस को मिल पाता है.यह देखना दिलचस्प होगा.फिलहाल खड़गे के दौरे ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित तो जरूर किया है.....

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow