भिलाई इस्पात संयंत्र क्षेत्र में भी मिलेगा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

Aug 12, 2023 - 06:58
 0  1
भिलाई इस्पात संयंत्र क्षेत्र में भी मिलेगा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ अब भिलाई टाउनशिप के हजारों उपभोक्ताओं को भी मिलेगा...ऊर्जा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है...पहले भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप में निवासरत उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलता थाक्योंकि उन्हें बीएसपी प्रबंधन विद्युत आपूर्ति करता है...लंबे समय से वहां के उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना के तहत छूट देने की मांग कर रहे थे...ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीएसपी कर्मियों को इसकी सौगात दी है... दरअसल छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशाली विद्युत की दरों के आधार पर आंकलित बिल की राशि की आधी राशि देनी होती है...फरवरी 2019 से लागू इस योजना का लाभ 42 लाख 82 हजार उपभोक्ताओं को मिल रहा है जिसमें अब तक 3900 करोड़ रूपए से अधिक राशि की छूट प्रदान की जा चुकी है। अब इसका लाभ बीएसपी क्षेत्र के 27 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा...

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow