बागेश्वर सरकार को धमकी,अनस बोला-बाबा की मौत मंडरा रही

बागेश्वर सरकार को धमकी,अनस बोला-बाबा की मौत मंडरा रही

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को फिर धमकी मिली है...बरेली के अनस नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट किया...जिसमें लिखा-बाबा की मौत मंडरा रही है...हिंदू जागरण मंच ने इस पर आपत्ति जताई...धमकी भरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर कार्यकर्ता ने ट्वीट किया है...और पुलिस से कार्रवाई की मांग की...धमकी देने के मामले में इंटेलिजेंस भी अलर्ट हो गई है... इसके बाद धमकी देने वाले की पहचान बरेली में हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा, खाता मोहल्ला निवासी अनस अंसारी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी अनस को अरेस्ट कर लिया...

Files