छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है...जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है...तो वहीं किसानों को किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं...मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है...रविवार को सुबह से शाम और देर रात तक प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है...और आज भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है...भिलाई में तो बारिश ने 24 घंटे में रिकार्ड तोड़ दिया है....मौसम विभाग के मुताबिक कई सिस्टम एक साथ एक्टिव हैं...जिसके असर से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है...

इन जिलों में हो रही बारिश

रायपुर बिलासपुर राजनांदगांव बलौदाबाजार बालोद बलरामपुर,बस्तर बीजापुर दंतेवाड़ा धमतरी दुर्ग कबीरधाम जांजगीर-चांपा कांकेर महासमुंद-रायगढ़ अंबिकापुर जिलों में कई हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है...

Files