रायपुर की रूपल का मुंबई में मर्डर...लेकिन क्यों ?

रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस के मुंबई में
हत्या हो गई...युवती की लाश मुंबई के पास पवई में एक अपार्टमेंट में मिली है...एयर
होस्टेस का नाम रूपल ओगरे उम्र 23 साल बताई जा रही है...रूपल
एनजी कॉम्प्लेक्स में अपनी बहन और एक दोस्त के साथ रह
रही थी...घटना के दौरान युवती की बहन और उसका दोस्त दोनों अपने होम टाउन गए थे.. मुंबई पुलिस ने बिल्डिंग में काम करने वाले एक शख्स
को गिरफ्तार किया है। उस पर पुलिस को हत्या का शक है... मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि पवई
पुलिस थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग के फ्लैट में एक लड़की की लाश संदिग्ध हालत
में मिली है। जिसके बाद पुलिस ने लाश को मॉर्चुरी भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस सभी
एंगल से जांच कर रही है...