पांचवीं-आठवीं के रिजल्ट में संतनगर गांधीनगर के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन कई विद्यालयों को शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

अनमोल संदेश, संतनगर
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी की शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने आठवीं व पांचवीं में बेहतर प्रदर्शन किया।
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ विद्यालय का कक्षा 8वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। मुस्कान राजपूत 94.1 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, सलोनी भार्गव 90 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे तथा राजनंदिनी सिंह 88.6 प्रतिशत लाकर तीसरे नंबर पर रहीं। कक्षा पांचवीं में वीना चार्ली दासवानी गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्रा महिमा ने 90.5 प्रतिशत लाकर प्रथम रहीं। द्वितीय साक्षी श्रीवास्तव रहीं, जिन्होंने ने 87 प्रतिशत और सपना 86 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहीं। प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल का 5वीं का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा।
प्रथम आए महेन्द्र दागड़े ने 90.5 प्रतिशत अंक हासिल किए, द्वितीय स्थान पर आरिश खान ने 88.7 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर आनन्द राजपूत ने 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, छात्र प्रशांत मैथिल ने 92 प्रतिशत लाकर पहले, राज मेहरा ने 90.5 प्रतिशत लाकर दूसरे तथा विष्णु सिंह चौहान 89.3 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहे।
शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
साधु वासवानी स्कूल का पांचवीं व आठवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा आठवीं में कुल 112 व कक्षा पांचवीं में 133 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी है।
Files
What's Your Reaction?






