हनुमान प्रकटोत्सव पर सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 जोड़े परिणय बंधन में बंधे

Apr 24, 2024 - 13:46
 0  1
हनुमान प्रकटोत्सव पर सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 जोड़े परिणय बंधन में बंधे

अनमोल संदेश, भोपाल

हनुमान प्रकटोत्सव पर जय माँ वैष्णो दुर्गा उत्सव (श्री राम -रसोई) समिति, बिट्टन मार्केट हाट व्यापारी संघ द्वारा मंगलवार को 11 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

समिति संयोजक हरिओम खटीक ने बताया कि समिति द्वारा 11 दुल्हों की बारात घोड़े, बग्गी, डीजे, ढोल के साथ सुबह 11.30 बजे कलचुरी भवन, एकांत पार्क से धूमधाम से निकाली गई, जो नाचते गाते विवाह स्थल समारोह बिट्टन मार्केट हाट बाजार प्रांगण पहुंची। जहां दोपहर 1 बजे वर-वधु के जय माला का आयोजन हुआ। इसके बाद वैदिक रीति रिवाज से पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ। विवाह समारोह के बाद शाम 5.30 बजे वधु की विदाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। खटीक ने बताया कि इसमें 5000 मेहमानों के नि:शुल्क भोजन व्यवस्था थी।

 आयोजन समिति द्वारा वर-वधु को उपहार स्वरूप सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, गोदरेज अलमारी, पलंग सेट, 70 बर्तन का सेट, दूल्हा-दुल्हन को सूट और साड़ी, श्रृंगार दान सहित अन्य सामग्री दी गई। विवाह की रस्में आचार्य सूरज पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा के लोकसभा सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, महापौर मालती राय, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विकास विरान, पूर्व बीडीए उपाध्यक्ष सुनील पांडे, गिरिराज खटीक, कौशल राय, मंजी वर्मा, कल्याण घाकड, मुन्ना उपाध्याय, बाबूलाल जायसवाल, सुमित पांडे, अरविंद वर्मा, विनय पांडे, मामा मुलचंद, स्वदेश सोनी, समीर कोडगिलवार, जगदीश साहू , रामसलोने पटेल, सहित समिति के समस्त सदस्य व दानदाता मौजूद रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow