बिहार: Mpox को लेकर पटना में एडवाइजरी जारी, विदेश से यात्रा करने वालों पर होगी पैनी नजर

Monkeypox Prevention Advisory: बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर जिला प्रशासन और अस्पतालों को परामर्श जारी किया है. पटना के डीएम ने कहा है कि मंकीपॉक्स का अभी तक एक भी मामला नहीं आया है.
बिहार में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स को लेकर जिला प्रशासन और अस्पतालों को परामर्श जारी किया है. इसमें संबंधित अधिकारियों से लोगों को विषाणु जनित इस बीमारी के बारे में जागरूक करने को कहा गया है. इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन को विभाग की ओर से जारी परामर्श के बाद प्राथमिकता के आधार पर जय पटना एयरपोर्ट पर एक हेल्थ डेस्क स्थापित करने को कहा है.पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन हवाई अड्डा अधिकारियों और जिला सिविल सर्जन को आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. विगत 21 दिनों में पटना आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जानकारी हवाई अड्डे पर एकत्र करने को कहा गया है. केंद्र और उसके बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी परामर्श के बाद 24 घंटे के भीतर पटना हवाई अड्डे पर हेल्थ डेस्क स्थापित कर दिया जाएगा.
मंकीपॉक्स के इलाज और लक्षण के बारे में जानें
पटना जिला प्रशासन की ओर से मंकीपॉक्स के इलाज और लक्षण को लेकर जानकारी दी गई है. कहा गया है कि मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होती है. यह मुख्य रूप से किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक संपर्क में रहने या बार-बार संपर्क में आने से फैलता है. बुखार, त्वचा पर चकत्ते (चेहरे से शुरू होकर हाथ, पैर, हथेलियों और तलवों तक), सूजे हुए लिम्फ नोड, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या थकावट इसके लक्षण हो सकते हैं.
मंकीपॉक्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
एक संक्रमित मरीजों को दूसरों से अलग रखें.
अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.
जब संक्रमित व्यक्ति के पास हों तो मास्क और डिस्पोजेबल दस्ताने पहनें.
जिन लोगों को मंकीपॉक्स हुआ है, उनके साथ चादर, बिस्तर या तौलिया साझा न करें.
संक्रमित व्यक्तियों के इस्तेमाल किए हुए गंदे चादर या कपड़े गैर-संक्रमित व्यक्तियों के कपड़ों या चादर के साथ न धोएं.
यदि आप मंकीपॉक्स के लक्षण प्रदर्शित करते हैं तो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग न लें.
Files
What's Your Reaction?






