31 अगस्त से केरल में शुरूहोगी RSS की बैठक

Aug 30, 2024 - 13:16
 0  1
31 अगस्त से केरल में  शुरूहोगी  RSS की बैठक

31 अगस्त से केरल में  शुरूहोगी  RSS की बैठक 

कल से यानि 31अगस्त को ,केरल के पलक्कड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [RSS ]की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली इस बैठक में RSS से जुड़े सभी संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वही भारतीय जनता पार्टी   की तरफ से संगठन मंत्री बीएल संतोष आने वाले हैं।

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट और BJP से मनमुटाव की खबरें आने के बाद यह  RSS की पहली समन्वय बैठक है। इस बैठक में मूल रूप से  केंद्र चुनाव पर ही होगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सितंबर और अक्टूबर में वोटिंग है। RSS की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक, यहां BJP के लिए हालात अच्छे नहीं हैं।

 लोकसभा चुनाव में अनदेखी की नाराजगी RSS सीधे सरकार के प्रतिनिधि के सामने रखेगा। ये भी तय करेगा कि लोकसभा चुनाव में जो हुआ, वो फिर न हो। इसके अलावा BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भी RSS अपनी पसंद के नाम सौंपेगा।

समन्वय बैठक से पहले दैनिक भास्कर ने RSS के राष्ट्रीय और प्रांत स्तर के पदाधिकारियों से बात की। इनमें से कुछ पदाधिकारी बैठक में भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कुल 6 मुद्दों पर फोकस रहने वाला है।

1. RSS और सरकार तल्खी भुलाकर पहले की तरह काम करें

2. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में BJP की खराब स्थिति पर बात

3. BJP के नेशनल प्रेसिडेंट का चुनाव, RSS ने चुने तीन नाम

4. केरल में लोकसभा चुनाव में खाता खुला, अब ज्यादा सीटें जीतने पर जोर

5. RSS वर्कर्स को मैसेज- सत्ता के सुख में न डूबें

6. सहयोगी संगठनों को मिलेगा एक साल का टारगेट

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow