बीजेपी का सोशल पर फोकस...हुई बैठक

भिलाईः भाजपा अब सोशल मीडिया और आईटी सेल के जरिए कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने तैयारी कर रही है। अगला चुनाव अब सोशल मीडिया और आईटी सेल के माध्यम से भी चुनाव लड़ेगा। यह बातें भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई ने भिलाई भाजपा की बैठक के बाद कही। इन दिनों आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई भाजपा के सभी जिलों में सोशल मीडिया औऱ आईटी सेल की बैठक लेकर सदस्यों को टेक्नीकल चीजें सीखा रहे हैं। भिलाई भाजपा में भी उन्होंने बैठक लेकर सोशल मीडिया के जरिए पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के तरीके समझाए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी फोकस आईटी सेल औऱ् सोशल मीडिया पर ज्यादा है, क्योंकि प्रचार का यह तेज औऱ् सबसे बेहतर माध्यम है।
Files
What's Your Reaction?






