बेटे के साथ क्यों कुएं में कूदी मां ?

बेटे के साथ क्यों कुएं में कूदी मां ?

धमतरी में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां वार्ड नंबर 15 में एक मां ने पहले अपने बेटे को कुएं में फेंक दिया...और फिर खुद भी कुएं में कूद गई...जिससे दोनों की मौत हो गई...घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है...लेकिन सवाल ये है कि महिला ने घटना को अंजाम क्यों दिया...पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है..फिलहाल घरेलू विवाद के चलते वारदात को अंजाम देने का के कयास लगाए जा रहे हैं... 

Files