कवर्धाःआई फ्लू के 500 मरीज,जिले में बढ़ी टेंशन

कवर्धा जिले में आई फ्लू का वायरस बढ़ते जा रहा है, इस वायरस से बच्चे युवा और बुजुर्ग लोग शिकार हो रहे है, जिला अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक केसेस आ रहे है जिले में अब तक के 500 से ज्यादा आई फ्लू के एक्टिव मरीज है जिनका इलाज किया जा रहा है, आई फ्लू वायरस तेजी से बढ़ रहा है स्कूल, कोर्ट, सरकारी ऑफिस और घरों में आई प्रॉब्लम से पीड़ित मिल जाएंगे, जिला प्रशासन की ओर से आई फ्लू से बचने के लिए कोई भी गाइड लाइन जारी नही किया गया है इस गंभीर मौसमी बिमारी से जिला प्रशासन गंभीर नही है जबकि रोजना 100 से अधिक आई फ्लू के चपेट मे रोजाना आ रहे है।
वही जिला अस्पताल के नेत्र अधिकारी मनीष जॉय की कहना है वर्षाकाल में आई फ्लू वायरस सक्रिय होता है और तेजी से बढ़ता है इसका लक्षण आंख में लालीनापन, आंख गड़ना और आंख से आसूं आना अगर कोई भी इस के चपेट में आये तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करे और इलाज कराए लापरवाही करने आंख में प्रॉब्लम आ सकती है ।
जैसे जैसे आई फ्लू के मरीज जिला हॉस्पिटल पहुँच रहे है सभी का निशुल्क इलाज और दवा दिया जा रहा है ,आई फ्लू के मरीजों से दूरी बनाए उसके कपड़े रुमाल एवं अन्य सामग्री का उपयोग न करे काले कलर का चश्मा पहने ।
Files
What's Your Reaction?






