बीजेपी के 10 लाख कार्यकर्ता संभालेंगे बूथ मैनेजमेंट
अमित शाह ने संभाली है छग की कमान

छत्तीसगढ़ विधानसभा
चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह कमान
संभाली है...प्रदेश बीजेपी संगठन ने राष्ट्रीय संगठन के निर्देश पर विधानसभा चुनाव
को जीतने के लिए अलग अलग रणनीति बनाई है... और इस रणनीति में से एक बूथों पर
बीजेपी का फोकस रहेगा... बीजेपी के मुताबिक प्रदेश में 25 हजार बूथ हैं...जिसमें अब 10 लाख कार्यकर्ताओं को झोंकने की तैयारी है...प्रदेश
के एक करोड़ 92 लाख 56 हजार मतदाता हैं...20 मतदाताओं के पीछे एक कार्यकर्ता को रखा गया
हैं... बाकायदा हर बूथों में 30 से 50 की टीम काम भी
कर रही है...हर बूथ के लिए पन्ना और पेज प्रभारी भी बनाया गया हैं...बीजेपी के
फोकस को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि
पिछले चुनाव में भी भाजपा ने दावा किया था... बूथों में 25 हजार प्रभारी नियुक्त करने की बात बीजेपी ने
की थी... इन्ही के सदस्यों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया... ये चुनाव हार जाएंगे तो
पता चलेगा कि उन 25 हजार में आधे तो
फर्जी हैं…बीजेपी अब किसी भी तरह से 2018 में छत्तीसगढ़ में कोई जमीन को वापस पाने की तैयारी कर रही
है... उसी कड़ी में नीत नए प्रयोग और सोच को लेकर स्थानीय और केंद्रीय नेतृत्व काम
भी कर रही है... एक तरफ जहा सरकार के वादाखिलाफी जैसे मुद्दों को लेकर जनता तक जा
रही है तो वही बूथों पर फोकस भी कर रही है... बहरहाल अब इसका कितना फायदा बीजेपी
उठा पाती है ये आने वाला वक्त बताएगा...
Files
What's Your Reaction?






