आम आदमी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी नेता अनिल झा , अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत

Jan 17, 2025 - 18:53
 0  1
 आम आदमी पार्टी में शामिल  हुए बीजेपी नेता अनिल झा , अरविंद केजरीवाल ने किया स्वागत


नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल झा ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।  आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आधिकारिक रूप से पार्टी की सदस्यता  ले ली है।  जिसके बाद केजरीवाल ने अनिल का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया । दरअसल अनिल झा ने ऐसे समय में AAP का दामन थामा है,जब दिल्ली सरकार के पावरफुल मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते कुछ दिनों से ही बीजेपी नेता के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की खबरे लगातार सामनें आ रही थी लेकिन नाम को लेकर खुलासा नहीं किया गया था। बता दें अनिल झा पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। यूपी और बिहार के लोग शिक्षा और रोजगार के लिए दिल्ली आते हैं। जब डीडीए गरीबों के लिए मकान बनाने में विफल रहा, तब अवैध कॉलोनियां बनीं और बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग इनमें रहते हैं। दोनों पार्टियों ने पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय किया है। जब मैं सीएम बना,तो मैंने पहली बार अवैध कॉलोनियों में सड़क,सीवर और पानी की पाइपलाइन बिछानी शुरू की। हमने 1750 अवैध कॉलोनियों में से 1650 में पानी की पाइपलाइन बिछाई है। वहीं अरविन्द केजरीवाल ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनिल झा पूर्वांचल के बड़े नेता हैं। उन्होंने काफी काम किया है। पूर्वांचली दिल्ली आते हैं, DDA घर नहीं दे सका। कच्ची कॉलोनी में पूर्वांचल समाज रहता है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने राजनीति ही की है। हमारी सरकार से पहले कच्ची कॉलोनी में सड़क नहीं थी,सीवर नहीं थे,पानी नहीं था। हमारी सरकार ने सारी अड़चन दूर की,सड़क,सीवर,पानी निकासी,स्ट्रीट लाइट,मोहल्ला क्लिनिक,स्कूल बनाए। 1750 कच्ची कॉलोनी है। 100 में फॉरेस्ट और ASI की वजह से काम नहीं हो पाया, बाकी में काफी काम करवाया। 

वहीं केजरीवाल ने आगे कहा कि अब कच्ची कॉलोनियों में अच्छे रिश्ते आने लगे हैं। बीजेपी ने केवल धोखा दिया। पिछले चुनाव में हरदीप पुरी ने बोला कि रजिस्ट्री खोल रहे हैं,झूठ बोला।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow