बोइंग और एयरबस की छुट्टी! चीन ने घरेलू कंपनी को विमान खरीदने दे दिया 11 अरब डॉलर का ऑर्डर

बोइंग और एयरबस की छुट्टी!  चीन ने घरेलू कंपनी को विमान खरीदने दे दिया 11 अरब डॉलर का ऑर्डर

एजेंसी, नई दिल्ली

एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग में अब तक केवल दो कंपनियों अमेरिका की बोइंग और यूरोप की एयरबस का दबदबा रहा है। लेकिन जल्दी ही उनका वर्चस्व खत्म होने वाला है। खासकर कई तरह की परेशानियों से जूझ रही बोइंग के लिए परेशान करने वाली खबर चीन से आ रही है। चीन की तीन सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक एयर चाइना ने 100 विमान खरीदने का ऑर्डर घरेलू कंपनी ष्टशद्वड्डष् को दिया है। माना जा रहा है कि यह डील 10.8 अरब डॉलर की हो सकती है। यह एविएशन सेक्टर में बोइंग और यूरोप के दबदबे को तोडऩा चाहती है। हालांकि अभी कंपनी के विमानों को देश से बाहर उड़ाने का सर्टिफिकेट नहीं मिला है। एयर चाइना ने 100 सी919 विमानों का ऑर्डर दिया है जिनकी डिलीवरी 2024 से 2031 के बीच की जानी है।

बोइंग की मुश्किल

चीन में एयरबस के ्र320 विमानों को काफी सफलता मिली है। कंपनी की चीन में फाइनल एसेंबली लाइन भी है। अमूमन चीन की सरकार बड़े पैमाने पर विमानों का ऑर्डर देती है और फिर उन्हें सरकारी विमानन कंपनियों में बांटा जाता है। लेकिन हाल के वर्षों में चीन में बोइंग के लिए काफी मुश्किलें रही हैं। दो 737 विमानों के साथ हुए हादसों के बाद उनकी डिलीवरी सस्पेंड करनी पड़ी जो हाल ही में बहाल हुई है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव के कारण बोइंग की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जनवरी में हुए एक हादसे के बाद से बोइंग ने विमानों के उत्पादन की रफ्तार कम कर दी है।

Files