बीजेपी के मध्य प्रदेश में जीत पर, अमित शाह बोले जीत का कारण बीजेपी है।

मध्य प्रदेश समेत तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) को बंपर जीत मिली है. मध्य प्रदेश में भाजपा ने 163 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस मात्र 66 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. कांग्रेस अपनी करारी हार पर आत्ममंथन करने में जुटी हुई है. प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. अब भाजपा के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी को मिली जीत के कारण का खुलासा कर दिया है.
एजेंडा आजतक के मंच पर अमित शाह से सवाल किया गया कि क्या किया आपने कि कांग्रेस अभी तक नहीं समझ पा रही है कि वो हारे कैसे? इस पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल में 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया. 60 करोड़ लोगों को बेसिक सुविधाएं प्रदान कर दीं. चाहें घर के अंदर शौचालय हो, नया घर देना हो, बिजली देना, गैस सिलेंडर हो, मुफ्त अनाज देना हो, 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देनी हों आधार कार्ड देना हो, बैंक अकाउंट देना हो और सारी सुविधाओं को ऑनलाइन जोड़ना. ये सारा जो किया है, इसका सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं तीन राज्यों को हुआ है. बीमारू राज्य बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान थे. आज वहां पर डेवलपमेंट दिखाई देता है और लोग ढेर सारी सुविधाओं के साथ जीवन बसर कर रहे हैं और आगे का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने अपने सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था. केंद्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया. पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई. राजनीतिक जानकार भाजपा की जीत के अलग-अलग कारण बताते हैं. एमपी में भाजपा की जीत का श्रेय शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना को भी दिया जा रहा है. हालांकि अमित शाह ने जीत का पूरा क्रेडिट पीएम मोदी को दिया है.
Files
What's Your Reaction?






