गौतम गंभीर को भारी पड़ा बेटिंग ऐप का प्रमोशन, भड़के फैंस

Oct 12, 2024 - 13:50
 0  1
गौतम गंभीर को भारी पड़ा बेटिंग ऐप का प्रमोशन, भड़के फैंस

हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. 12 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बेटिंग ऐप प्रमोशन किया है.


उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों इसे डाउनलोड करने के लिए कहा. गंभीर के इस प्रचार के बाद फैंस भड़क उठे और उनकी आलोचना शुरू कर दी. फैंस को इस सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात से था कि कल तक गंभीर जिस चीज के लिए दूसरे खिलाड़ियों की आलोचना किया करते थे, आज खुद वही काम कर रहे हैं. कई फैंस ने उनके पुराने वीडियो और बयान पोस्ट कर उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की.


गौतम गंभीर हमेशा से ही तम्बाकू और बेटिंग ऐप जैसी कंपनियों की प्रचार के खिलाफ रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले वह कई इंटरव्यू के दौरान इस तरह ब्रांड प्रमोशन को लेकर खिलाड़ियों की आलोचना कर चुके हैं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले से पहले उन्होंने खुद एक ऐसे ही ऐप का प्रमोशन करते हुए फैंस से डाउनलोड करने के लिए कहा. इसी वजह से फैंस भड़क उठे. उन्होंने तुरंत उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी.


गौतम गंभीर ने साल 2022 में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उस वक्त के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निशाना साधा था. उन्होंने बिना नाम लिए कहा था कि ‘जब बीसीसीआई अध्यक्ष भी बेटिंग ऐप को बढ़ावा दें रहे तो टीम के दूसरे खिलाड़ियों से ऐसा नहीं करने की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को शराब, तंबाकू, यहां तक ​​कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. वहीं न्यूज18 के साथ एक इंटरव्यू में दिग्गज खिलाड़ियों से पान मसाले की कंपनियों के प्रचार को घिनौना और निराशाजनक कहा था. बता दें वीरेंद्र सहवाग, कपिलदेव और सुनील गावस्कर जैसे कई खिलाड़ी ऐसे ब्रांड के प्रमोशन में शामिल थे.


https://x.com/GautamGambhir/status/1844974042421330266


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow