केंद्र सरकार आरक्षण के खिलाफ, नीतीश कुमार थके हुए सीएम हैं : तेजस्वी यादव

पटना : आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज (21 अगस्त) एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग तो लगातार यह बात कहते आ रहे है कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है और अब उसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है. आज उसी का विरोध हम लोगों ने किया है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ साथ चिराग पासवान पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या ये लोग और इनके परिवार के दूसरे सदस्य आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे? सिर्फ बड़ी बात कहने भर से नहीं होगा वास्तविकता पर बात करनी होगी.
अपराध के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों का शासन कायाम हो चुका है. शासन प्रशासन नाम की चीज अब कई चीज नहीं रही. हर दिन बिहार के अलग अलग जिलो में खुलेआम अपराधी अपराध को बिना किसी डर भय के अंजाम दे रहे हैं. कल ही बात ले लीजिए हाजीपुर में एक जनप्रतिनिधि को खुलेआम हथियार बंद अपराधियों ने एक दो नहीं बल्कि पांच गोली मारकर हत्या कर दी.
आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं कि क्या यही है आपका सुशासन का राज है? तेजस्वी ने आगे कहा कि ये थके हुए मुख्यमंत्री हैं. अब इनसे सरकार नहीं चल पा रही है. चंद अधिकारी और अपराधी वर्ग के लोग सरकार चला रहे हैं.