बदलता मौसमत्न इस माह अब तक गिर चुका है 34.4 मिमी पानी

अनमोल संदेश, भोपाल
शहर में बीते 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश हुई है। अगर इसी माह इसी तरह की स्थिति बनी रही तो संभव है कि बीते तीन दशक का रिकार्ड टूट जाए। मौसम विभाग का जिस तरह का अनुमान है, उससे तो यही लगता है। उल्लेखनीय है कि तीन दशक पहले 46 मिमी से अधिक पानी गिरा था। हाल ही मेें 9 अप्रैल को भी 4.6 मिमी पानी गिरा था। इसे मिलाकर अब तक इस माह 34.4 मिमी पानी गिर चुका है। यदि 6.3 मिमी बारिश और हो जाती है तो अप्रैल महीने में बारिश का रिकॉर्ड टूट जाएगा। इधर, बारिश होने से रात में ठंडक हो गई है। बीते रात तापमान में 3 डिग्री की गिरावट हुई और पारा 19 डिग्री पर आ गया था।
कई इलाकों में कम प्रेशर से पानी की सप्लाई
आंधी-बारिश की वजह से शहर के एक तिहाई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी। इसकी वजह है नर्मदा जलप्रदाय, कोलार जलप्रदाय परियोजना, बैरागढ़ एवं मनुआभान फिल्टर प्लांट में बुधवार शाम 4 बजे से बिजली की सप्लाई बंद हो जाना। इसकी वजह से टंकियां नहीं भर पाने की वजह से गुरुवार को सप्लाई की टाइमिंग गड़बड़ा गई। दरअसल बुधवार को 37 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली थी। इस कारण बिजली सप्लाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गई थी। गुरुवार सुबह बिजली सप्लाई व्यवस्था ठीक हो पाई।
Files
What's Your Reaction?






