नशे में धुत दारोगा बोला मेरा क्या कर लोगे...?

The drunken inspector said, what will you do with me...?

May 22, 2024 - 12:17
 0  1
नशे में धुत दारोगा बोला  मेरा क्या कर लोगे...?

पुलिसवाले ने पड़ोसियों की आठ कारों के शीशे तोड़ डाले

अनमोल संदेश, जबलपुर

तिलहरी के आकाश एंक्लेव में रहने वाले एक थानेदार ने देर रात शराब के नशे में धुत होकर कॉलोनी में रहने वाले अनेक लोगों की कारों के शीशे तोड़ डाले। उपद्रव मचा रहा यह थानेदार सिविल ड्रेस में रहा और लोगों को अपने ओहदे का दंभ दिखाता रहा। यह मामला गोराबाजार पुलिस की दहलीज तक पहुंच गया, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

गोरा बाजार थानांतर्गत तिलहरी स्थित आकाश एंक्लेव में सोमवार की देर रात एक व्यक्ति हाथ में पत्थर लेकर एक के बाद एक लोगों की कारों के शीशे तोड़ रहा था। वो शराब के नशे में धुत रहा। लोग जब तक उसे पहचान पाते, तब तक वो कालोनी में रहने वालों की आधा दर्जन से अधिक कारों के शीशे तोड़ चुका था। दरअसल संबंधित व्यक्ति खुद को थानेदार बताते हुए लोगों को अपने ओहदे की धौंस दिखा रहा था। उसकी पहचान संजय भलावी के रूप में की गई, जो कि छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ है। उसका आकाश एंक्लेव में ही मकान है, जहां वो आया हुआ है। मामला पुलिस अधिकारी की मनमानी का रहा, लिहाजा कालोनी में रहने वाले संभ्रांत जनों ने उससे उलझने की बजाय इसकी सूचना गोरा बाजार पुलिस को दे दी। थाने से पुलिस के कुछ जवान मौके पर भी पहुंचे।


 और चौरई टीआइ संजय भलावी को अपने साथ थाने ले गए। इसके बाद कालोनी वाले भी एकजुट होकर थाने पहुंच गए। यहां पुलिस एफआइआर तो नहीं लिखी, अलबत्ता सुलह का रास्ता जरूर तैयार करवा दिया।


इनका कहना है

टीआइ चौरई के निवास के सामने किसी दूसरे ने गाड़ी खड़ी कर दी थी, जिससे विवाद हुआ है। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। थानेदार ने गाडय़िों में सुधार कराने का वादा किया है, जिसके चलते अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

-नेहरू सिंह खंडाते, 

थाना प्रभारी गोराबाजार

बरेला थाना अंतर्गत तिलेहरी गौर चौकी के राजुल सिटी में कार के शीशे तोडऩे की घटना हुई। शराब में नशे में यह कृत्य किया था। पड़ोसियों ने वीडियो बनाया लेकिन बाद में समझौता हो गया। नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हो गए। शिकायत ही नहीं की इसलिए मामला दर्ज नहीं किया है।

-प्रमोद साहू, थाना प्रभारी बरेला 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow