1.63 लाख रुपए ठग लिए।,लड़की को पैसे दुगने करने का लालच देकर , मामले की जांच जारी है।
अपराधियों ने पहले छोटी रकम डबल करके लौटाई, जब पीड़िता जाल में फंस गई तो उससे बड़ी राशि ट्रांसफर करवाई
जैसे जैसे तकनीक उन्नत हो रही है, हमारे लिए चीजें आसान होती जा रही है। आज हमारे ज्यादाकर काम घर बैठे इंटरनेट और स्मार्ट फोन के जरिए हो जाते हैं। फिर चाहे किसी को मनी ट्रांजेक्शन करना हो या कोई टिकट बुक करना हो, कैब बुलानी हो या खान..सब ऑनलाइन हो जाता है। लेकिन इन सुविधाओं के साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। डिजिटल वर्ल्ड में अपराधी नए नए तरीके निकाल रहे हैं लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से। यहा स्कैमर्स ने एक डॉक्टर की बेटी से 1.63 लाख रुपए ठग लिए। उन्होने लड़की को पैसे दुगने करने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसाया। बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली सृष्टि जैन के पिता शहर के नामी डॉक्टर हैं। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने उसे पैसे डबल करने का लालच दिया था। पहले तो सृष्टि ने 200 रूपये अपराधियों के अकाउंट में डाले..जो उन्होने डबल कर लौटा दी। फिर उसने तीन हजार रूपये डाले..और ये भी दुगने होकर वापस आ गए।
बस इसके बाद पीड़िता उन अपराधियों के झांसे में आ गई और बड़ी रकम उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। उसने पहले 30 और फिर 65 हजार रूपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इस बड़ी रकम के आने के बाद स्कैमर्स गायब हो गए। जब उन्होने पीड़िता से सारे संपर्क तोड़ लिए और पैसे वापस नहीं आए तो उसे समझ आया कि वो साइबर क्राइम का शिकार हो चुकी है। इसके बाद उसने ये बाद घर में बताई और फिर मामले की शिकायत साइबर पुलिस में की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इसी के साथ पुलिस ने फिर लोगों से अपील की है कि इस तरह किसी की भी बातों में आकर न तो पैसों का ट्रांजेक्शन करें, न ही अपनी नीजि जानकारी साझा करें।
Files
What's Your Reaction?






