छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर सियासत

उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में बुलडोजर को लेकर सियासत शुरु हो गई है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ और मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार अपराधियों के आशियानों में बुलडोजर चला रही है…जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है…एक तरफ बीजेपी जहां सरकार बनने के बाद बुलडोजर चलाए जाने की बात कह रही है… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ा है... मजहबी मानसिकता के लोग जिस प्रकार से प्रदेश का वातावरण खराब कर रहे है. निश्चित रूप से अपराधी लोगों पर बुलडोजर तो चलना ही चाहिए…तो कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अरुण साव को बतौर प्रदेश अध्यक्ष 1 साल पूरा करने की बधाई देते हुए कहा कि अरुण साव कह रहे हैं कि बुलडोजर चलाएंगे गरीबों का आशियाना उजाड़ेंगे... मैं विश्वास दिलाता हूं उनकी सरकार नहीं आएगी. कांग्रेस लोगों के आशियाना, झोपड़ी और उनके घर बनाने में विश्वास रखती हैं बुलडोजर चलाने में नहीं...बीजेपी जहां अपराधियों के आशियानों पर बुलडोजर चलाने की बात कह रही है तो वहीं कांग्रेस लोगों का आशियाना बनाने की बात कह रही है. इन सब के बीच आखिर जनता अपने मतों के माध्यम से किस पर बुलडोजर चलाएगी यह तो आने वाले समय पर ही पता चलेगा....
Files
What's Your Reaction?






